प्रयागराज में प्रियंका गांधी आम श्रद्धालु की तरह लगाएंगी डुबकी, नहीं दिया जाएगा VIP ट्रीटमेंट
यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने के लिये प्रियंका गांधी खुल कर मैदान में उतर चुकी हैं. आईजी प्रयागराज केपी सिंह ने कहा, आज मेले (मौनी अमावस्या पर) का पीक दिन है, हम किसी को भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं देंगे.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज दोपहर पवित्र संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज जाएंगी. लेकिन इस दौरान उन्हें कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. प्रयागराज के आईजी केपी सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.
प्रियंका गांधी वाड्रा की यात्रा पर आईजी प्रयागराज केपी सिंह ने कहा, ''आज मेले (मौनी अमावस्या पर) का पीक दिन है, हम किसी को भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं देंगे. ऐसा कोई प्रोटोकॉल नहीं है, वो एक सामान्य व्यक्ति की तरह आ सकती हैं और अनुष्ठान में भाग ले सकती हैं.''
As today is the peak day for Mela (on Mauni Amavasya), we will not give VIP treatment to anyone. There is no protocol, they can come like a normal person & participate in the rituals: KP Singh, IG Prayagraj on Priyanka Gandhi Vadra's visit pic.twitter.com/fLYNeAWNUg
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2021
बता दें कि प्रियंका की प्रयागराज यात्रा को बीजेपी के मतदाताओं को लुभाने और हिंदी हृदयभूमि में पैठ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है. इससे पहले, अंतरिम कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने भी संगम पर पवित्र स्नान किया था.
आज मौनी अमावस्या के मौके पर प्रियंका गांधी संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेंगी और गंगा में स्नान करेंगी. यही नहीं, इस दौरान वे यहां शंकराचार्य से मुलाकात करेंगी और आनंद भवन भी जाएंगी. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने के लिये प्रियंका गांधी खुल कर मैदान में उतर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
पांच हजार करोड़ की लागत से नोएडा में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, कई खूबियों से होगा लैस