नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज दोपहर पवित्र संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज जाएंगी. लेकिन इस दौरान उन्हें कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा. प्रयागराज के आईजी केपी सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.


प्रियंका गांधी वाड्रा की यात्रा पर आईजी प्रयागराज केपी सिंह ने कहा, ''आज मेले (मौनी अमावस्या पर) का पीक दिन है, हम किसी को भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं देंगे. ऐसा कोई प्रोटोकॉल नहीं है, वो एक सामान्य व्यक्ति की तरह आ सकती हैं और अनुष्ठान में भाग ले सकती हैं.''






बता दें कि प्रियंका की प्रयागराज यात्रा को बीजेपी के मतदाताओं को लुभाने और हिंदी हृदयभूमि में पैठ बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है. इससे पहले, अंतरिम कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने भी संगम पर पवित्र स्नान किया था.


आज मौनी अमावस्या के मौके पर प्रियंका गांधी संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेंगी और गंगा में स्नान करेंगी. यही नहीं, इस दौरान वे यहां शंकराचार्य से मुलाकात करेंगी और आनंद भवन भी जाएंगी. उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने के लिये प्रियंका गांधी खुल कर मैदान में उतर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें-


पांच हजार करोड़ की लागत से नोएडा में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क, कई खूबियों से होगा लैस