प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गंगा और यमुना नदी में नाव पर यात्रा कर पिछड़े वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगी. प्रियंका के निर्देश पर उनकी कांग्रेस पार्टी एक मार्च से नदी अधिकार यात्रा शुरू करने जा रही है. 20 दिनों की इस यात्रा की शुरुआत प्रियंका गांधी वाड्रा के पुरखों के शहर संगम नगरी प्रयागराज से होगी. तकरीबन 400 किलोमीटर की इस यात्रा में मिर्जापुर, वाराणसी और बलिया समेत कुछ जगहों पर खुद प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. यात्रा का समापन 20 मार्च को बलिया के बैरिया घाट पर होगा.


बसवार गांव से होगी शुरुआत
इस यात्रा में गंगा और यमुना के किनारे के 600 गांवों में रहने वाले निषादों और पिछड़ी जातियों को दूसरे लोगों को साधने की कवायद की जाएगी. ये यात्रा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर निकाली जा रही है. यात्रा के आयोजन की जिम्मेदारी यूपी में पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को दी गई है. नदी अधिकार यात्रा की शुरुआत एक मार्च को प्रयागराज के उसी बसवार गांव से होगी, जहां प्रियंका गांधी ने निषाद समुदाय के लोगों के बीच चौपाल लगाई थी. प्रियंका ने यहां पुलिस ज़्यादती का शिकार हुए निषादों को नावों की मरम्मत के लिए 10 लाख रूपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ नाविकों की बच्चियों के लिए उपहार में कपड़े भी भेजे हैं.


यूपी में सक्रिय हैं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी इन दिनों अपने पुरखों के शहर प्रयागराज को ही केंद्र बनाकर यूपी में सक्रिय हैं. प्रयागराज में 11 फरवरी को उन्होंने मौनी अमावस्या के दिन संगम में आस्था की डुबकी लगाकर आस्था यात्रा की थी तो उसके 10 दिन बाद 21 फरवरी को उन्होंने बसवार गांव में निषाद समुदाय के बीच चौपाल लगाकर तीन किलोमीटर तक यमुना के कछार में पैदल यात्रा भी की थी.


लोगों को जागरूक किया जाएगा
प्रियंका इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी प्रयागराज से वाराणसी के बीच तीन दिनों की बोट यात्रा निकाल चुकी हैं. यूपी कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज यादव के मुताबिक इस यात्रा के जरिए नदियों के अधिकार को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. प्रयागराज में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नफीस अनवर के मुताबिक प्रियंका गांधी प्रयागराज को अपनी सियासत का केंद्र बनाकर पूरे देश को संदेश देना चाहती हैं.


ये भी पढ़ें:



राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह, कहा-'अमेठी के लोगों से माफी मांगें'


चमोली आपदा में लापता लोगों के अब जारी हो सकेंगे मृत्यु प्रमाण पत्र, उत्तराखंड शासन ने जारी किया आदेश