मृत गायों की तस्वीर देखकर दुखी हुईं प्रियंका गांधी, सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कही ये बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में गौशालाओं की स्थिति पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने मृत गायों की तस्वीर का जिक्र करते हुये लिखा कि इसका जिम्मेदार कौन है?
लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने प्रदेश की गौशालाओं की गायों की स्थिति का मुद्दा उठाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि उत्तर प्रदेश से आई मृत गायों की तस्वीर को देखकर विचलित हूं. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की गौशालाओं की स्थिति अच्छी नहीं है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ''इस समस्या को सुलझाने के मॉडल मौजूद हैं। गौमाता की देखभाल के घोषणाओं के साथ साथ योजनाओं को अमलीजामा पहनाना जरूरी है''.
इसके लिये जिम्मेदार कौन?
प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को चिट्ठी में लिखा कि ये पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. उन्होंने लिखा कि ये बेहद दुखद है. कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि हर बार कुछ देर के लिये चर्चा होती है लेकिन मासूम जानवरों की देखभाल के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाते. यही नहीं उन्होंने सवाल किया कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?
उत्तर प्रदेश से आई मृत गायों की तस्वीरों को देखकर विचलित होकर मैं यह पत्र माननीय मुख्यमंत्री, यूपी सरकार को लिख रही हूं। प्रदेश की कई गौशालाओं में यही स्थिति है।
इस समस्या को सुलझाने के मॉडल मौजूद हैं। गौमाता की देखभाल के घोषणाओं के साथ साथ योजनाओं को अमलीजामा पहनाना जरूरी है। pic.twitter.com/XRa0xsoQKW — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 21, 2020
आपको बता दें कि, प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी सियासी दल राज्य के हर मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वही प्रियंका गांधी यूपी की सियासत में अब सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं.
ये भी पढ़ें.