UP Politics: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मैनपुरी से नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है.


प्रियंका ने लिखा- आपको और समाजवादी पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं को यूपी के नतीजों के लिए मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई. भीषण परिस्थितियों में हम सबने मिलकर एक ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी. जमीन पर कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं ने हिम्मत से जनता के मुद्दों, सामाजिक न्याय और संविधान की आवाज उठाई.


कांग्रेस नेता ने लिखा कि तमाम धमकियों व दमन के बावजूद वे एकजुट होकर लोकतंत्र के प्रहरी बने और बूथ-बूथ पर खड़े रहे. आप सबकी कड़ी मेहनत के चलते हमारी एकजुटता व मुद्दों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में जनता ने भरोसा दिखाया है. आप सभी को दिल से धन्यवाद. जय जनता. जय संविधान.


'अयोध्या की धरती रामभक्तों के लहू से लाल होते देखी', अयोध्यावासियों पर भड़के साक्षी महाराज


यूपी कांग्रेस को भी प्रियंका ने दिया था संदेश
इससे पहले प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए लिखा था-  यूपी कांग्रेस के मेरे सभी साथियों को मेरा सलाम. मैंने आपको धूप और धूल में कड़ी मेहनत करते हुए देखा, आप झुके नहीं, आप रुके नहीं, कठिन से कठिन दौर में आपने लड़ने की हिम्मत दिखाई. आपको प्रताड़ित किया गया, आप पर फर्जी मुक़दमे लगाये गये, जेल में डाला गया, बार-बार नज़रबंद किया गया मगर आप डरे नहीं. कई नेता डर के चले गये, आप टिके रहे. 



कांग्रेस नेता ने लिखा था- मुझे गर्व है आप पर और यूपी की जागरूक जनता पर, जिसने इस देश की गहराई और सच्चाई को समझा और हमारे संविधान को बचाने का ठोस संदेश पूरे भारत को दिया. 


उन्होंने लिखा था- आपने आज की राजनीति में एक पुराना आदर्श फिर से स्थापित किया है- कि जनता के मुद्दे सर्वोपरि हैं, इनको नकारने की क़ीमत भारी होती है. चुनाव जनता का है, जनता ही लड़ती है, जनता ही जीतती है.