यूपी-उत्तराखंड की सीमा मोहंड में जल्द दूर होगी मोबाइल नेटवर्क न होने की समस्या, लोगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
इस पूरे वन क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण ऐसी बहुत सी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि उनका संपर्क एक दूसरे से नहीं हो पाया.
![यूपी-उत्तराखंड की सीमा मोहंड में जल्द दूर होगी मोबाइल नेटवर्क न होने की समस्या, लोगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान problem of not having a mobile network in the border mohand of uttar pradesh Uttarakhand will be end now ann यूपी-उत्तराखंड की सीमा मोहंड में जल्द दूर होगी मोबाइल नेटवर्क न होने की समस्या, लोगों को नहीं होना पड़ेगा परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/21/fbee1a7f01f1c7f167740a2aa9199469_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच मोहंड क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की बड़ी प्रॉब्लम रही है. इस समस्या का समाधान करने के लिए उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने संचार मंत्री से आग्रह किया है कि करीब 12 किलोमीटर के इस क्षेत्र को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाएं.
इस पूरे वन क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण ऐसी बहुत सी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि उनका संपर्क एक-दूसरे से नहीं हो पाया. जंगली जानवरों का आतंक भी इस वन क्षेत्र में बना रहता है, जिसके चलते लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है.
दिक्कत होगी दूर
हालांकि अब राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से जल्द ही क्षेत्र के लोगों और आने-जाने वाले लोगों के लिए नेटवर्क की दिक्कत समाप्त हो सकेगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि इलाके में मोबाइल नेटवर्क होने से लोगों की दिक्कतें खत्म होंगी.
वहीं देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयास की जमकर तारीफ की और कहा कि अनिल बलूनी उत्तराखंड से संबंधित विषयों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)