UP Corona Update: पूरे देश में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या और भी तेजी से  बढ़ेगी. ऐसा दावा आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने किया है. मणींद्र अग्रवाल की मानें तो उत्तर प्रदेश में जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं वो आने वाले कुछ दिनों में स्थिति को और खतरनाक बना सकते हैं. क्योंकि साउथ अफ्रीका में जो ट्रेंड देखने को मिला था वैसा देश में देखने को नहीं मिल रहा है. यहां वो लोग भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं जो टीका लगवा चुके हैं. कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन ना करके लोग आने वाले दिनों में अपनी मुसीबत बढ़ाने जा रहे हैं. 


वैक्सीन नहीं लगवाने वाले बरतें खास सावधानी
प्रो अग्रवाल की माने तो इस महीने के आखिरी हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर प्रदेश में अपने चरम पर होगी. बिना मास्क घूम रहे लोग खतरे को बढ़ा रहे हैं जो घातक हो सकता है लेकिन अगर लोग कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन करे तो बच सकते हैं. प्रो अग्रवाल की माने तो जिस स्पीड से इसका प्रसार हो रहा है उससे साफ है कि ये ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है. जिन लोगों ने अभी वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है उनको अपना बेहद सतर्कता से बचाव करना होगा. जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए क्योंकि अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है.


बहुत तेजी से खतरनाक हो रहा ओमिक्रोन
जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं, अनुमान के मुताबिक देश में पीक के वक्त प्रतिदिन 8 से 9 लाख केस मिलने की संभावना है. प्रो मणींद्र अग्रवाल की रिसर्च की माने तो ओमिक्रोन बहुत तेजी से खतरनाक हो रहा है. जिनकी नेचुरल इम्युनिटी कमजोर है उन्हें यह सबसे पहले अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा भी ली है उन्हें भी यह संक्रमित कर रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी. प्रो मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक दिल्ली और मुंबई में पीक 15 से 16 जनवरी तक पहुंचने की संभावना है. पीक के दौरान मुंबई से अधिक केस दिल्ली में मिलेंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Covid-19 Cases: यूपी में कोरोना की रफ्तार में हो रहा हर दिन रिकॉर्ड इजाफा, जानिए पिछले 9 दिनों में कितने बढ़े संक्रमण के मामले


Booster Dose in UP: यूपी में हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू, सीएम योगी ने कही ये बात