गैरसैंण. गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के एक साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और तमाम अन्य नेताओं के साथ रावत ने विधानसभा भवन में 1,110 दीये जलाए. बता दें कि एक साल पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की घोषणा की थी.
सीएम ने कलाकारों को दिये 10 हजार रुपये
स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. रावत ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक कलाकार को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल गैरसैंण को 20 कंप्यूटर देने की घोषणा की है.
इस दौरान उत्तराखंड की केदार घाटी से आए लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी है. उन्होंने पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर मांगल, जागर गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम का समापन हाल ही में चमोली में हुई आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर किया गया.
इसे भी पढ़ेंः
जहां गलत हो रहा हो वहां बिल्कुल चुप मत रहिए..- महिलाओं को लेफ्टिनेंट जनरल Madhuri Kanitkar का संदेश
Bihar News: चोरी की मोबाइल के साथ पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान