प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। संगम नगरी प्रयागराज में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यहां भी इस बीमारी को लेकर लोगों में जबरदस्त दहशत है। प्रयागराज को कोरोना से बचाने के लिए यहां के होटल कारोबारियों ने अनूठा फैसला लिया है। यहां के होटल एसोसिएशन ने कोरोना प्रभावित पूर्वी एशिया और यूरोपीय देशों से आने वाले विदेशियों को अपने होटल्स में कमरे नहीं देने का फैसला लिया है।


होटल कारोबारियों ने कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों को कमरा देने पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का फैसला किया है। होटल्स में इसके लिए नोटिस भी लगा दिए गए हैं। किसी विदेशी की ऑनलाइन बुकिंग भी नहीं की जा रही है। जिन लोगों ने पहले से बुकिंग कराई है, उनकी बुकिंग कैंसिल की जा रही है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जोगिन्दर सिंह के मुताबिक इससे यहां के कारोबारियों को नुकसान जरूर होगा लेकिन शहर को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए इस तरह का फैसला बेहद जरूरी हो गया था।


प्रयागराज में कोरोना के खौफ से होटल इंडस्ट्री का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है। होटलों की बुकिंग सिमटकर सिर्फ दस से बीस फीसदी ही रह गई है। इसके साथ ही होटलों में होने वाली बड़ी पार्टियां और बैठकें भी कैंसिल हो रही है।



प्रयागराज में लगभग डेढ़ सौ होटल हैं। जिनमें से लगभग पचास ऐसे होटल हैं जिनमें बड़ी तादात में पर्यटक आकर ठहरते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इन होटलों ने विदेशी लोगों को होटलों में कमरे देने पर खुद से रोक लगा ली है। इसके साथ ही होटलों में लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक करने के लिए पोस्टर भी लगाये गए हैं। होटलों के रिसेप्शन पर आने वाले ग्राहकों के लिए मास्क और सेनेटाइजर रखे गए हैं। होटलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। होटलों की लिफ्ट और दरवाजों के हैंडिल की भी लगातार सफाई की जा रही है।


प्रयागराज में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जोगिन्दर सिंह के मुताबिक इन दिनों पर्यटक सीजन शुरु हो रहा है। प्रयागराज में पर्यटक सीजन में पूर्वी एशिया के हांगकांग, जापान, मकाउ, मंगोलिया, दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया और ताइवान के पर्यटक आते हैं। लेकिन इन देशों से आने वाले विदेशी पर्यटकों को होटलों में कमरे न दिए जाने का फैसला होटल एसोसिएशन ने लिया है।



इसके साथ ही थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया के पर्यटकों को भी होटलों में कमरा देने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उनके मुताबिक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के होटल में ठहरने की सूचना कोरोना को लेकर स्वास्थ्य महकमे की ओर से बनाये गए नोडल अधिकारी डॉ गणेश प्रसाद को भी दी जा रही है। होटल संचालक डा. श्याम द्विवेदी के मुताबिक कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।