Noida Development Projects: नोएडा में रविवार को लगभग आठ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह प्रधिकरण के अधिकारियों के साथ मौजूद रहे. 


जनता को काफी लाभ होगा
बीजेपी सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा में करीब 8 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शुभारंभ किया गया है. उम्मीद है की इन योजनाओं से जनता को काफी लाभ होगा. नोएडा के विकास को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है यही वजह है कि एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी तक नोएडा में  सरकार लेकर आई है. ताकि नोएडा को देश ही नहीं दुनिया के मानचित्र में एक अलग मुकाम हासिल हो. दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के लिए बुलेट ट्रेन या फिर यूं कहें कि हाई स्पीड ट्रेन भी चलेगी जिससे दिल्ली जेवर एयरपोर्ट की दूरी महज 21 मिनट में पूरी की जा सकेगी. 


सड़कों का होगा निर्माण
बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज 8 करोड़ परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा सड़क निर्माण शामिल है, जिससे सेक्टर वासियों और ग्राम वासियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा. 


किए गए हैं कार्य
बात करें परियोजनाओं की तो नोएडा के सेक्टर 63A में आंतरिक सड़कों पर रिसर्फेसिंग का कार्य किया गया जिसकी लागत 1.26 करोड़ है. गांवों के विकास और सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 3 करोड़ 27 लाख रुपए खर्च किए हैं. वही, नोएडा के सेक्टर 62 और 63 में पटरियों पर टाइल्स लगाने का कार्य और नाले पर आरसीसी बीम के निर्माण कार्य में 2.46 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 


लोगों को मिलेंगी सुविधाएं 
इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर और सेक्टर 69 की आंतरिक सड़कों का सौंदर्यीकरण कराने के लिए 5.03 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है. प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों का मानना है कि इन परियोजनाओं से नोएडा का विकास ही नहीं होगा बल्कि यहां के लोगों को आवागमन के लिए अच्छी सुविधा भी मिलेगी.  


ये भी पढ़ें: 


मुनव्वर राणा बोले- UP का सीएम शादीशुदा होना चाहिए, उसके दो बच्चे भी हो, ओवैसी पर भी बोला हमला