ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का आतंक जारी है. यहां एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने अजनारा हाउसिंग सोसाइटी में घुसकर एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर को 5 गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, प्रॉपर्टी डीलर का दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. प्रॉपर्टी डीलर और उनके साथी पर हमला करने वाले कौन हमलावर थे, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि हमलावर सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं.


ग्रेनो वेस्ट के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में रहने वाले विराट शर्मा तथा अरुण त्यागी को देर रात को सोसाइटी के अंदर ही अज्ञात लोगों ने उनकी कार के अंदर ही गोली मार दिया. इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई. डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा लग रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में दोनों की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


बदमाशों की पहचान के लिए प्रयास
डीसीपी ने कहा कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि हत्यारे स्कॉर्पियो कार में सवार होकर सोसाइटी में आए थे. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.


लोगों में दहशत
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे पॉश सोसाइटी में देर रात को हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. लोग अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में सोसाइटी के लोग इकट्ठे हो गए थे. लोग सवाल कर रहे हैं कि जब बेखौफ बदमाश सोसाइटी के अंदर घुस कर लोगों की हत्या कर सकते हैं, तो सोसाइटी के बाहर का आलम क्या होगा. बताया जाता है कि दोनों मृतक सोसाइटी के मेंटेनेंस का काम भी देखते थे.


ये भी पढ़ेंः
यूपीः गाजियाबाद में कार चालक की हत्या का मामला, चार लोग गिरफ्तार


यूपीः जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में पूर्व विधायक की मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप, विपक्ष हुआ हमलावर