लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ के ठाकुरगंज में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को फोन कर कहा-लाश उठा ले जाओ। पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज के बरावन कला निवासी पप्पू (48) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।


गर्दन में मारी गोली


प्रॉपर्टी डीलर अपने बेटे सप्पू के साथ गांव के बाहर बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने गया था। सप्पू पत्तों का गठ्ठर लेकर घर चला गया। इसी दौरान लाल रंग की पल्सर बाइक सवार दो युवक पहुंचे। बाइक सावार युवकों ने पप्पू को बुलाया और उसकी गर्दन में गोली मार दी।


मौके पर जुट गई भीड़


आरोपियों ने पप्पू को गोली मारने बाद उसके बेटे सप्पू को फोन करके कहा-'बाप की हत्या कर दी है, आकर शव ले जाओ'। यह सुन सप्पू मौके पर पहुंचा तो देखा कि खून से लथपथ शव खेत में पड़ा हुआ था। जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची


लोगों का गुस्सा देख एएसपी ग्रामीण, एएसपी पूर्वी, एएसपी पश्चिमी, सीओ चौक, सीओ मालिहाबाद सहित कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को देखते ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से उन्हें समझाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।



जमीन को लेकर था विवाद


पप्पू की पत्नी आसमा ने पुलिस को बताया कि वह एक रियल एस्टेट कारोबारी के साथ प्रापर्टी का काम करते थे। कुछ दिनों पहले कारोबारी ने पड़ोस के कटरा गांव निवासी एक किसान की जमीन एससी/एसटी होने की वजह से पप्पू के नाम से रजिस्ट्री करवाई थी। इस जमीन को लेकर पप्पू और कारोबारी के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी ने उसी जमीन के विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की है।