कमरे में मिली पति की सिर कटी लाश, पत्नी ने पुलिस के सामने कही चौंकाने वाली बात
पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जो हाल देखा वो खौफनाक था। फूल सिंह की गर्दन कटी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। प्रॉपर्टी डीलर फूल सिंह की हत्या की गई या फिर उसने खुदकुशी की इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। नैनी थाना इलाके की एडीए कॉलोनी में रहने वाले जमीन के कारोबारी की घर के कमरे में खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। इलाके के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। प्रॉपर्टी डीलर फूल सिंह की हत्या की गई या फिर उसने खुदकुशी की इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
फूल सिंह की शादी चार साल पहले गाजीपुर की रहने वाली राधा सिंह से हुई थी। शादी के बाद से दोनों पति पत्नी एडीए कॉलोनी में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह जब कमरे की नाली से खून निकलता देखा गया तो आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर जो हाल देखा वो खौफनाक था। फूल सिंह की गर्दन कटी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी के बारे में पूछा तो पता चाला की वो पड़ोसी के घर में है।
पत्नी से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो जवाब चौंकाने वाला था। पत्नी ने बताया कि उसने अपने पति का कहना मानने से इन्कार कर दिया था। पत्नी के अनुसार पति कह रहा था की एक रात के लिए दूसरे मर्द के साथ सो जाओ तो 10 हजार रूपये मिल जायेंगे लेकिन जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
पत्नी ने बताया कि पति ने रात में उसे कमरे से बहार निकल दिया जिसके बाद वो रात के समय दूसरे किराएदार के यहां सोने चली गई थी। लेकिन, जब सुबह कमरे से खून बहाने की खबर मिली तो नहीं समझ पाई की आखिर ये सब कैसे हो गया।
दरअसल, जिस कमरे में लाश पाई गई उसके दो दरवाजे हैं। कमरे का एक दरवाजा अंदर से बंद था जबकि दूसरे दरवाजे में बहार से ताला लगा था। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो वहां भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगो ने बताया की पति पत्नी के बीच किसी बात को ले कर रात में झगड़ा हुआ था और सुबह कमरे से पति की खून से सनी लाश मिली। हलांकि मृतक फूल सिंह के रिश्तेदार इसे आत्महत्या बता रहे हैं।