Prophet Muhammad Row: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तरफ से ही कथित आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में युवक गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है. पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने सोमवार को बताया कि जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र (Rasra Kotwali) के रसड़ा कस्बे के रहने वाले कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट किया था.


पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जमीयत उलमा के सदस्य शेख हुजैफा ने इस मामले को लेकर रविवार को ट्वीट कर शिकायत की थी और पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को कृष्ण कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि कृष्ण कुमार के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द खराब कर शांति भंग करने के मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को हुआ था प्रदर्शन


गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर बीते शुक्रवार को देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन किए गए थे. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा भी हुई, जिसनें सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan News: रामपुर में आजम खान बोले- हुजूर की शान में गुस्ताखी करने वाले बदनसीब, नुपुर शर्मा पर कही ये बात


Bulldozer एक्शन पर Mayawati ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- निर्दोषों के घर ढहाए जा रहे