शाहजहांपुर जिले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता अजय कुमार गुप्ता के गेस्ट हाउस में पुलिस ने अपना ताला लगाकर उसे बंद करवा दिया है. इस गेस्ट हाउस पर छापा मारकर कुछ युवक-युवतियों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. पुलिस का कहना है कि इस गेस्ट हाउस से देह व्यापार हो रहा था. वहीं गेस्ट हाउस के मालिक का कहना है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की साजिश में फंसाया जा रहा है.  


बीजेपी नेता ने क्या सफाई दी है


रोजा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता अजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि उनके गेस्ट हाउस में 18 साल से ऊपर के लोगों को ही कमरा दिया जाता है. पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है वे 18 साल से ऊपर के हैं. उन्होंने कहा कि उनके गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के तहत गेस्ट हाउस पर छापा मारा गया है.


पुलिस ने क्या आरोप लगाए हैं


वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के आशा मन्नत गेस्ट हाउस से सोमवार को सात युवतियों और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से कुछ युवतियां कथित तौर पर देह व्यापार में संलग्न थीं जबकि कुछ प्रेमी जोड़े थे. उन्होंने बताया कि थाना रोजा पुलिस को सूचना मिली थी कि आशा मन्नत गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य हो रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम गठित की गई और उसने गेस्ट हाउस में छापा मारा. कुमार ने बताया कि आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि गेस्ट हाउस में मिलीं कुछ युवतियां देह व्यापार में शामिल हैं. 


गेस्ट हाउस का स्वामी रोजा नगर पंचायत का पूर्व चेयरमैन है. इस गेस्ट हाउस पर जैसे ही पुलिस ने छापा मारा, होटल प्रबंधक अनूप कुमार और कुणाल गुप्ता और गेस्ट हाउस के मालिक अजय कुमार गुप्ता फरार हो गए.


ये भी पढ़ें


Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड ने दिलाई अनुपमा गुलाटी हत्याकांड की याद, पति ने शव के किए थे 72 टुकड़े