UP Crime News: गोरखपुर पुलिस से झंगहा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. युवती ने परिजनों से खतरे की आशंका जताई है. परिजन लव मैरिज से खुश नहीं हैं. युवती ने प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली है और अब पांच महीने की प्रेगनेंट है. युवती का थानेदार के नाम लिखा प्रार्थना पत्र वायरल है. प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि परिजन शादी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. नवविवाहित जोड़े को जान बचाने के लिए छिपना पड़ रहा है. परिजन पति को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.


नवविवाहित जोड़ा जान बचाने को मजबूर


जान बचाने के लिए दोनों को इधर-उधर भागना पड़ रहा है. परिजन पति-पत्नी के रूप में एक साथ देखना नहीं चाहते. युवती ने पति के साथ रहने की इच्छा जताई है मगर परिजन जान के दुश्मन बने हुए हैं. बता दें कि युवती का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इज्जत की खातिर परिजन प्रेम प्रसंग से खुश नहीं थे. उन्होंने बेटी पर दबाव डालकर प्रेमी से अलग होने का फरमान सुनाया. प्रेमिका ने परिजनों की बात को ठुकराकर मंदिर में प्रेमी के साथ शादी रचा ली. शादी के बाद दोनों पर मुसीबतों का दौर शुरू हो गया. बिटिया के लव मैरिज पर परिजनों को आपत्ति है.


परिजनों ने जान से मारने की दी है धमकी 


उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी है. धमकी के डर से नवविवाहित जोड़ा अलग-अलग जगहों पर पनाह लेने के लिए मजबूर है. दोनों का एक जगह साथ रहना मुश्किल हो गया है. वर्तमान में युवती पांच महीने की प्रेगनेंट है. उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. झंगहा थानेदार गौरव राय कन्नौजिया ने प्रार्थना पत्र मिलने की बात से इंकार किया है. उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. जांच में दोनों के बालिग निकलने पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मिलेगी और परिजनों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. 


UP News: भदोही में फायर फाइटिंग सिलेंडर ब्लास्ट होने से युवक की मौत, नाइट्रोजन गैस भरते समय हादसा