प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। नागिरकता संशोधन कानून के विरोध में संगम नगरी प्रयागराज की मुस्लिम महिलाओं का धरना 7 फरवरी को लगातार सत्ताइसवें दिन भी जारी है। यह धरना दिल्ली के शाहीन बाग़ की तर्ज पर चल रहा है, जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं चौबीसों घंटे धरने पर बैठी रहती हैं।


धरनास्थल प्रयागराज के मंसूर पार्क में शुक्रवार को बड़ी तादात में बुर्कानशीं मुस्लिम महिलाओं ने एक साथ जुमे की नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद देशभक्ति के तरानों के बीच इन महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरी और यह एलान किया कि सीएए और एनआरसी को पूरी तरह वापस नहीं होने तक वह लोग अपना आंदोलन ख़त्म नहीं करेंगी और इसी तरह धरने पर बैठी रहेंगी।


प्रयागराज के रोशनबाग के मंसूर पार्क में मुस्लिम महिलाओं का यह धरना 12 जनवरी से लगातार चल रहा है। विपक्षी पार्टियों और तमाम संगठनों ने इस धरने को अपना समर्थन दे रखा है। धरने में सिर्फ मुस्लिम महिलाएं ही शामिल होती हैं और पुरुष इस आंदोलन को बाहर से अपना समर्थन दे रहे हैं। कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों को भी साथ लाती हैं। पूरा मंसूर पार्क राष्ट्रीय झंडे से लहराता रहता है। महिलाएं भी हाथों में तिरंगा लिए रहती हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी करती रहती हैं। प्रशासन ने कई बार धरना ख़त्म कराने और पार्क को खाली कराने की कोशिश की, लेकिन आंदोलनकारियों की भीड़ के चलते वह कामयाब नहीं हो सका है।


यह भी पढ़ें:


सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल में घुसा सांड, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

CAA Protest: शाहीन बाग में मासूम ने तोड़ा दम, बरेली में पसरा मातम;सुनें परिवारवालों ने क्या कहा