गोरखपुर, एजेंसी। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रहे जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को गोरखपुर में जगह-जगह प्रदर्शन किये गये। समाजवादी पार्टी छात्रसभा के सदस्यों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के द्वार पर प्रदर्शन किया।


छात्रसभा की गोरखपुर इकाई के अध्यक्ष गवीश दुबे ने कहा कि सीएए संविधान की मूल भावना के विपरीत है और सरकार जामिया मिलिया इस्लामिया जैसी पुलिस कार्रवाई करके जनता की आवाज को दबाना चाहती है। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर सीएए और एनआरसी के निर्णय को वापस लेने की मांग की।


कांग्रेस ने टाउन हॉल इलाके में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस की दमनपूर्ण कार्रवाई असहनीय है। उन्होंने कहा कि यह सारा हंगामा सरकार की नाकामियों की तरफ से ध्यान हटाने के लिये जानबूझकर कराया जा रहा है।