टिहरी, एबीपी गंगा। देश में बढ़ती दुष्कर्म व महिला हिंसा की घटनाओं के विरोध में पीजी कॉलेज नई टिहरी के छात्र-छात्राओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने केंद्र सरकार से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए जाने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


कार्यक्रम के तहत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बांह में काली पट्टी बांधकर इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की। छात्राओं ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते मामलों को लेकर देशभर की सभी विधानसभाओं व विधान परिषदों में विशेष चर्चा आयोजित कर कड़े कानून बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द मामले की जांच के बाद दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए।