राजस्थान में पुजारी को जिंदा जलाये जाने के विरोध में सहारनपुर में प्रदर्शन, लोगों में आक्रोश
सहारनपुर में राजस्थान की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि हाथरस मामले में सभी ने जमकर राजनीति की. यही नहीं, उनका कहना है कि राहुल गांधी अब क्यों नहीं बोल रहे हैं?
सहारनपुर. राजस्थान के करौली में पुजारी की जिंदा जलाकर निर्मम हत्या किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी राजस्थान सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा पनप रहा है. सहारनपुर में शनिवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर करौली के पुजारी को इंसाफ दिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की और धरना दिया. धरना देने वाले लोगों का कहना है कि कांग्रेस हो या कोई अन्य दल सबने हाथरस मामले को लेकर जमकर राजनीति की, मगर राजस्थान के करौली में इतनी बड़ी घटना हुई, वहां पर राजस्थान सरकार खासकर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी चुप्पी साधे हुए हैं.
चुप्पी साधे हुये हैं राहुल-प्रियंका
प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि जिस राहुल, प्रियंका ने हाथरस मामले पर जमकर राजनीति की, वह राजस्थान मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. जबकि राहुल व प्रियंका दोनों ही ब्राह्मण हैं. लोगों का यह भी कहना है कि सहारनपुर में भी अभी हाल ही में एक ब्राह्मण व्यक्ति की हत्या कर शव को जला दिया गया था और ठीक उसी तरह राजस्थान में भी इस घटना को अंजाम दिया गया. जब तक करौली व सहरानपुर के असली गुनहगार पुलिस की गिरफ्त में नहीं होंगे पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें.