प्रयागराज, एबीपी गंगा। घातक हो रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सरकार एक तरफ शहरबंदी कर रही है लेकिन प्रयागराज में मुस्लिम महिलाएं इसके खौफ से बेफिक्र हैं। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में संगम नगरी में महिलाओं का धरना जारी है। यही नहीं जिले में लॉक डाउन के बावजूद धरना जारी है। प्रशासन द्वारा समझाये जाने के बाद भी यहां धरने पर बैठे लोग अब भी हटने को तैयार नहीं हैं। सख्ती बरतते हुये स्थानीय प्रशासन ने धरने में शामिल लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट समेत तीन एफआईआर दर्ज की हैं।


इसके मुताबिक 17 नामजद व 100 अज्ञात के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 21 नामजद व 250 अज्ञात पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है। कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी से अभद्रता करने पर भी एक एफआईआर दर्ज हुई है। खुल्दाबाद थाने में अटाला चौकी इंचार्ज की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गयी है। आपको बता दें कि खुल्दाबाद के रौशनबाग मंसूर अली पार्क में पिछले 72 दिनों से सीएए के विरोध में ये धरना चल रहा है।


कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने कई बार प्रदर्शनकारियों को समझाकर धरना समाप्त कराने क़ी कोशिश की है। जिला प्रशासन के काफ़ी समझाने के प्रदर्शनकारी नहीं मान रहे हैं। इससे पहले रविवार को पीएम की अपील के बावजूद जनता कर्फ्यू के दिन भी मंसूर अली पार्क में सीएए के विरोध प्रदर्शन ज़ारी रहा।