मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाथरस की घटना को लेकर कई जगह प्रदर्शन हुए. आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई कर फांसी देने की मांग की गई. घटना को लेकर मेरठ में अनुसूचित जाति समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. इसके अलावा कई संगठनों ने अलग-अलग प्रदर्शन भी किए. प्रदर्शन के दौरान लोग सड़क पर लेट गए और मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया.
हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
बता दें कि, हाथरस में हुई घटना के बाद मेरठ में बुधवार को कई संगठनों ने प्रदर्शन किया. मेरठ के लोगों में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. शहर में कई जगह अलग-अलग प्रदर्शन हुए जिसमें प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की बात कही और फांसी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से नाराजगी जताई और सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की.
लोगों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे और लेटकर जोरदार प्रदर्शन किया. मेरठ के घंटाघर इलाके में सैकड़ों लोगों की भीड़ हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग करती हुई नजर आई. शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई संगठनों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की.
यह भी पढ़ें: