UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में विवाहिता के अचानक गायब होने और कथित धर्मांतरण पर परिजनों और बीजेपी नेताओं ने थाने का घेराव कर दिया. आक्रोशित लोग अपहरण और धर्मांतरण का मुकदमा लिखे जाने की मांग कर रहे थे. थाने में हो रहे बवाल को देखकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. नाराज लोगों की क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह से भी बहस हो गई. सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले दलित परिवार की बेटी की शादी तीन साल पहले औरैया के अजीतमल क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स से हुई थी. कुछ समय पहले विवाहिता मारपीट से तंग आकर ससुराल छोड़ मायके में रहने लगी. बताया जा रहा है कि दलित विवाहिता की दोस्ती डेरापुर क्षेत्र के रहने वाले मुस्लिम युवक फहीम अहमद से हो गई.


थाने में बीजेपी नेताओं और परिजनों ने काटा बवाल


फहीम अहमद ने विवाहिता को प्रेमजाल में फंसा लिया. भरोसा बढ़ने के बाद दोनों में बाचतीत का सिलसिला शुरू हो गया. बातचीत जल्द मुलाकात में बदल गई. एक दिन विवाहिता मुस्लिम युवक के साथ अचानक घर से गायब हो गई. बिटिया के घर से गायब होने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई. काफी तलाश के बावजूद बिटिया का सुराग नहीं लगा. मायके से सिलाई कढ़ाई का कोर्स करने विवाहिता मुंबई चली गई थी. पिता का कहना है कि फोन पर बेटी ने आपबीती सुनाई. पुलिस अधिकारी का कहना है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को प्रेमजाल में फंसाकर डेरापुर के रहने वाले फहीम अहमद ने संबंध बनाए और धर्म परिवर्तण का दबाव बनाया.




अपहरण और धर्मांतरण का मुकदमा लिखने की मांग


परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बिटिया को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है. क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह ने मीडिया को बताया कि दलित युवती का विवाह करीब तीन वर्ष पूर्व औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र में हुआ था. उन्होंने कहा कि विवाहिता को जबरन साथ ले जाने, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला संज्ञान में आया था. परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बरामदगी के बाद युवती को परिजनों की निगरामी में दे दिया गया. नामित आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करने के लिए टीमों को गठित कर लिया गया है.


Lok Sabha Election 2024: चंद्रशेखर आजाद ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बताया राजनीतिक गुरु, कहा- 'अलग होने के बावजूद...'