UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में शुक्रवार को एक बार फिर जुम्मे की नमाज का दिन था, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की थी. लेकिन उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नमाज (Namaz) के बाद घटनाएं देखने को मिली. प्रयागराज (Prayagraj) में तोड़फोड़ आगजनी और पथराव हुआ. इस हिंसा को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishanam) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा सही नहीं है, इस हिंसा का बीजेपी (BJP) को फायदा होगा. उन्होंने 2024 के चुनाव पर भी निशाना साधा.


हिंसा पर क्या बोले?
कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि नूपुर शर्मा ने माफी मांग ली, लेकिन जिस तरह हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है क्या यह सही है. इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कभी भी किसी को धर्मगुरु और ईश्वर पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. लेकिन देश में हिंसा का भी कोई स्थान नहीं है, कानून अपना काम करेगा. आज देश में माहौल बदल चुका है. देश में आए दिन कोई ना कोई विवाद चल रहा है. घटनाएं घटित हो रही हैं. उत्तर प्रदेश में जो हिंसा हो रही है, पुलिस इंटेलिजेंस एजेंसी सब की सब विफलता है.


कहां-कहां हुई हिंसा?
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता ने जो बयान दिया था वो बहुत गलत है. उस की घोर निंदा की जानी चाहिए और की भी जा रही है. लेकिन हिंसा भी समस्या का समाधान नहीं है. हिंसा गलत है, इसमें कई पुलिस वाले भी घायल होते हैं. हर झगड़े का समाधान समझौता ही है, इसी पर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर, प्रयागराज, हथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर समेत कई जिलों नारेबाजी और पथराव की घटनाएं हुई हैं. ऐसी ही घटनाएं यूपी के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी हुई है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त आदेश, ऐसा नहीं किया तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार