नोएडा. तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान सरकार के खिलाफ नए-नए तरीके से विरोध जता रहे हैं. कहीं किसान सड़कों पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं, रागिनी गाकर कृषि कानून के खिलाफ अपनी बात रख रहे हैं.


नोएडा में भैंस के आगे बजाई बीन
दिल्ली से सटे नोएडा में एक प्रदर्शनकारी ने अनोखे तरीके से कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ने विरोध करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई. भैंस के आगे बीन बजाकर किसान ने सरकार पर कटाक्ष किया. इस वीडियो को आप भी देख सकते हैं.





कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस आज जिस कानून का विरोध कर रहा है, उसी कानून को यूपीए सरकार भी लाई थी. ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र है.


इस पीसी में योगी ने कहा, "किसानों के मुद्दे पर राजनीति दलों द्वारा वातावरण खराब करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेतृत्व की यूपीए सरकार ने साल 2010-11 में विभिन्न राज्यों को पत्र भेजे थे. उस समय तत्कालीन कृषि मंत्री शरद पवार ने राज्यों को पत्र भेजे थे. उन्होंने उस समय कहा था कि एपीएमसी एक्ट में व्यापक संशोधन की आवश्यकता है और मॉडल एक्ट भारत सरकार तैयार कर रही है."


ये भी पढ़ें:



Farm Laws: कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- यूपीए सरकार भी लाई थी कृषि कानून, ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र


अखिलेश ने की लोकसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग, कहा- कोरोना के जरिए लोकतंत्र का गला घोंटना चाहती है सरकार