यूपी: मुरादाबाद में हिंसक हुए किसान, एसएसपी की गाड़ी पर हमला, बैरियर तोड़े
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली जा रहे किसान मुरादाबाद में अचानक भड़क गये और उन्होंने एसएसपी का गाड़ी पर हमला कर दिया. किसी तरह एसएसपी ने भागकर अपनी जान बचाई.
मुरादाबाद: किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली आ रहे किसान उग्र हो गये. किसानों ने मुरादाबाद में एसएसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया है. जानकारी के मुताबिक किसानों को रोकने के लिये पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी, जिसे किसानों ने तोड़ दिया. पुलिस और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई. इस हमले में मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी घायल हो गये हैं. उनके पैर में चोट आई है. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई. यही नहीं, जिले के एसपी शगुन गौतम पर नाराज किसानों ने हमला कर दिया. उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इन किसानों को आगे जाने से रोक रही थी, इसी दौरान किसान भड़क उठे. उग्र किसानों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. आपको बता दें कि, काफी बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की ओर जा रहे थे. बीते कई दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं. इस आंदोलन में शामिल होने के लिये रामपुर से किसान दिल्ली के लिये निकले थे. किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में भर कर आ रहे थे. इनकी संख्या 150 से 200 बताई जा रही है.
अब तक बातचीत बेनतीजा रही
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली और इसके आसपास आकर नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले किसान आंदोलन का 27वां दिन है. प्रदर्शन करने वाले किसानों में अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं. सरकार के साथ किसानों की अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है. लेकिन, इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
ये भी पढ़ें.
जौनपुर: सनकी युवक ने खेला खूनी खेल, बेटी समेत दो की जान ली, सामने आई हैरान करने वाली वजह