उधम सिंह नगर: कृषि कानून के विरोध किसान आंदोलन अब हिंसक रूप लेता जा रहा है. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के बाजपुर में आंदोलन कर रहे किसान उग्र हो गये. उन्होंने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकैडिंग को तोड़ दिया. यही नहीं ट्रैक्टर से आये किसानों ने बैरिकैडिंग पर ही गाड़ी चढ़ा दी. इस बीच किसानों को रोक रही पुलिस से भिड़ंत हो गई. इस दौरान हालात तनावपूर्ण बने रहे.
आपको बता दें कि कानून के विरोध में पंजाब, हरियाणा, यूपी के किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही है. वहीं दो दिन पहले मुरादाबाद में दिल्ली की तरफ जा रहे किसान हिंसक हो उठे थे और उन्होंने मुरादाबाद के एसएसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया था.
किसान आंदोलन की आग अब उत्तराखंड में भी फैलती जा रही है. दूसरी तरफ, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास पिछले करीब एक महीने से हजारों की तादाद में किसान जुटे हैं और केन्द्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों का विरोध कर रहे हैं. अब तक इसको लेकर पांच दौर की किसान संगठनों और सरकार के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही. सरकार की तरफ से भेजे गए संशोधन के प्रस्ताव को भी किसान संगठनों ने खारिज कर दिया था. वह पूरी तरह तीनों कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: किसान ने पीएम मोदी से कहा, ठेके की खेती में बाजार से ज्यादा मुनाफा, बताया अपना अनुभव