Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करने के लिए सोमवार को दिल्ली में विभिन्न राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन बीजेपी मुख्यालय के पास और उत्तर प्रदेश भवन के बाहर किया गया. पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे 25 महिलाओं सहित 95 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. उन्हें हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
पुलिस ने आठ राजनीतिक दलों के कुल 95 सदस्यों को हिरासत में लिया है, जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 27, जनवादी महिला समिति और क्रांतिकारी युवा संगठन के 17-17 सदस्य, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 15, राष्ट्रीय लोक दल के 13, इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के 11, समाजवादी पार्टी से आठ और अखिल भारतीय किसान सभा से छह लोगों को हिरासत में लिया है.
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल शुरू हुए किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद से रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतकों में चार किसान शामिल थे. पुलिस ने किसानों की मौत को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत कई अन्य के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया है. आरोप है कि आशीष मिश्रा की गाड़ी ने प्रदर्शनकारी किसानों को कुचल दिया.
प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाद्रा को नजरबंद किए जाने के खिलाफ भी प्रदर्शन किया. पार्टी ने दावा किया कि लखीमपुर पहुंचने की कोशिश करने वाली प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय के पास धरना दिया.
ये भी पढ़ें-
लखीमपुर खीरी में मृतक किसान के परिवारों को मुआवजा, केंद्रीय मंत्री
शाहरुख खान के बेटे का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कही ये बात