कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर आईआईटी वैसे तो अपनी पढ़ाई के लिए पूरे देश में जाना जाता है लेकिन इन दिनों नागरिकता कानून के विरोध में हुये प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में है। दरअसल कानपुर आईआईटी में कानून के विरोध में हुए एक प्रदर्शन में पाकिस्तानी लिंक तक जोड़ा जा रहा है। 17 दिसंबर को आईआईटी स्टेडियम में कुछ छात्रों ने आईआईटी प्रशासन की अनुमति न देने के बावजूद विरोध में प्रदर्शन तो किया ही साथ में पाकिस्तान की धार्मिक उन्माद वाली फैज अहमद फैज की कविता पढ़कर उनको अन्य धर्मों के खिलाफ उकसाया भी, जिसे लेकर आईआईटी के ही छात्रों ने मौके पर विरोध कर दिया था।
अब इन छात्रों ने कविता के वीडियो के साथ आईआईटी प्रशासन से शिकायत की है। यह वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है। आईआईटी के फैकेल्टी डाक्टर वासी शर्मा ने इस वीडियो के साथ इसकी लिखित शिकायत संस्थान के निदेशक से की है। इससे पहले आईआईटी प्रशासन चुप्पी साधे हुए था। अब प्रशासन ने इसकी जांच के लिए संस्थान के उपनिदेशक मणीन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में एक टीम नियुक्त की है।
इस पूरे घटनाक्रम पर आईआईटी के उपनिदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने इस मामले में सफाई देते हुए बोले की पूरे प्रकरण की जांच हो रही है, कि विरोध प्रदर्शन में आखिर कौन से नारे लगे कि नहीं। उनसे जब पूछा गया कि आखिर आईआईटी के अंदर ही बगैर अनुमति के प्रोटेस्ट हो गया उसमे पाकिस्तानी कविता से धार्मिक उन्माद भी फैलाया गया तो आपने इसकी पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की? इन सवालों पर वह ज्यादा कुछ नहीं बोले। उप निदेशक मणीन्द्र अग्रवाल ने बस ही एक जवाब दिया कि मामले की जांच हो रही है, रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।