Greater Noida Crime: ज्वेलरी शॉप लूटने आए बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, जमकर हुई धुनाई
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में ज्वेलरी शॉप लूटने आए बदमाशों की जमकर धुनाई की गई. दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्टा हो गये और उन्हें पकड़ लिया.
![Greater Noida Crime: ज्वेलरी शॉप लूटने आए बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, जमकर हुई धुनाई Public caught Two robbers and beaten badly in Greater Noida ann Greater Noida Crime: ज्वेलरी शॉप लूटने आए बदमाशों को लोगों ने पकड़ा, जमकर हुई धुनाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/21/864e7354ac6c7e01d9198405b2dffbea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) गौर सिटी प्लाजा ज्वेलर्स शॉप के अंदर हथियारों के बल पर लूट का प्रयास किया गया. शोर मचाने के बाद लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुलाई की गई. पिटाई करते सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है. इस दौरान दो अन्य साथी फरार (Two robbers Escaped) हो गये. पकड़े गये बदमाशों के पास से एक पिस्टल और एक तमंचा भी मौके से बरामद हुआ है. ये पूरा मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है.
दुकानदार के शोर मचाने पर पकड़े गये बदमाश
घटनाक्रम के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सिटी प्लाजा मार्केट में कुछ बदमाश ज्वेलरी की दुकान में लूट के इरादे से घुस गए. बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकान पर हथियार के बल पर लूट करने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार ने शोर मचा दिया, आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे गए. इतने में बदमाश मौके से भागने लगे. इनमें से दो बदमाशों को पकड़ लिया गया. वहीं, दो इनके साथी बदमाश मौके से फरार हो गए. पकड़े गए लुटेरे के पास से तमंचा चाकू एक पिस्टलनुमा लाइटर भी बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़कर पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने इन बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
दो फरार बदमाशों की तलाश तेज
एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि, ज्वेलरी की शॉप पर कुछ बदमाश लूट के इरादे से घुस गए थे. लेकिन लूट नहीं कर पाए. लोगों की मदद से पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ लिया है. इनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. फरार बदमाशों के बारे में भी जानकारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरी को दी श्रद्धांजलि, कहा- हाईकोर्ट के मौजूदा जज से करानी चाहिए जांच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)