मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर आज उनके गृहनगर पहुंचा. जहां शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. शहीद जवान प्रशांत शर्मा जिंदाबाद के नारों के साथ ही जब तक सूरज चांद रहेगा प्रशांत तेरा नाम रहेगा के नारों से आसमान गूंज उठा. शहीद की अंतिम यात्रा में जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन मौजूद रहा. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने शहीद की शाहदत पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख का चेक शहीद के परिजनों को दिया.
दरअसल, शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा सेक्टर में सर्च अभियान पर गए जवानों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. जिसमें जवानों ने वीरता का परिचय देते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. वहीं अचानक हुई इस मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का लाल प्रशांत शर्मा आतंकवादियों की गोली लगने से शहीद हो गया. जिसके बाद सेना के अधिकारियों द्वारा शहीद प्रशांत शर्मा के घर पर इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
शहीद प्रशांत शर्मा का पार्थिव शरीर आज सुबह 8 बजे के करीब मुजफ्फरनगर में उनके आवास पर लाया गया. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. 'प्रशांत जिंदाबाद' के नारे के साथ 'जब तक सूरज चांद रहेगा प्रशांत तेरा नाम रहेगा' के नारे आसमान में गूंजने लगे. वहां मौजूद हर किसी की आंखों में प्रशांत शर्मा की शहादत को लेकर गर्व दिखाई दिया.
इसके बाद शहीद प्रशांत शर्मा के पार्थिव शरीर को सुबह 10:00 बजे काली नदी रोड स्थित श्मशान घाट पर उनके भाई ने मुखाग्नि दी. राजकीय सम्मान के साथ शहीद प्रशांत शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए जहां सेना के जवानों सलामी दी, वही केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर एसएसपी, और समस्त राजनीतिक पार्टियों के नेताओं सहित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने भी शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शहीद के परिजनों को 5 लाख का चेक देकर सांत्वना दी.
ये भी पढ़ेंः
लखनऊ डबल मर्डरः पुलिस का दावा- नाबालिग लड़की ने ही किया मां और भाई का कत्ल