पुणे, एबीपी गंगा। महाराष्ट्र में बारिश के बीच पुणे में एक इमारत की दावर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा कोंधवा में हुआ है। मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।



झुग्गियों पर जा गिरी दीवार, चार बच्चे समेत 15 की मौत 


बताया जा रहा है कि आज सुबह कोंधवा इलाके में 60 फुट लंबे चौड़े कंपाउंड की दीवार झुग्गियों पर दीवार जा गिरी। कई लोग पर सोए हुए थे। घटना का कारण बारिश बताई जा रही है। दमकल विभाग की मानें, तो मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यहां स्थित एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था, उसी के बगल में मजदूरों के रहने के लिए झुग्गियां बनी हुई हैं। आज सुबह पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा, उन्हीं झुग्गियों पर जा गिरी। जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ।



'कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही'


पुणे के जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा, 'भारी बारिश के कारण दीवार ढही। इस घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही सामने आ रही है। 15 लोगों की मौत कोई छोटा मामला नहीं है। ज्यादातर बिहार और बंगाल के मजदूर थे। सरकार सभी प्रभावितों लोगों की मदद करेगी।'



पुणे हादसे की जांच होगी


महाराष्ट्र सरकार ने पुणे हादसे के जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए सरकार ने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। हादसे में चार बच्चे समेत 15 लोगों की जान चली गई है।


मुंबई में बारिश में करंट लगने से तीन की मौत 


वहीं, मुंबई में बारिश के कारण करंट करने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई इलाकों में पेड़ गिरने से लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है। गौरतलब है कि भारी बारिश ने शुक्रवार को मुंबई और उसके बाहरी इलाकों को सराबोर कर दिया। अभी भी मुंबई में हल्की-हल्की बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मुंबई में भारी बरिश का पूर्वानुमान जताया है। बीएमसी की तैयारियों के बावजूद मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही हैं। इस कारण ट्रैफिक बाधित होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। विजिबिलिटी कम होने से हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है, लेकिन यह अभी आंशिक ही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से बिजली के तारों से भी आम आदमी की जान जोखिम में है। बारिश में करंट लगने की वजह से हुई मौत के मामले सामने आते रहे हैं। मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर करंट लगने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई।