Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई ने की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की
Punjab Election 2022: मनोहर सिंह चन्नी ने एबीपी माझा से कहा कि वो बस्सी पठाना सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रधान ने उन्हें टिकट नहीं मिलने दिया.
![Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई ने की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की Punjab Assembly Election 2022 CM Charanjit Singh Channi brother says he will fight as a independent candidate ANN Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई ने की बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/9c33abeadc71a42a98ce387c2ae65ed9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब में कांग्रेस मुश्किल में घिरती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में चन्नी के भाई का नाम नहीं है. इसके बाद ही उन्होंने चुनाव निर्दलीय लड़ने की घोषणा की.
मनोहर सिंह चन्नी ने एबीपी माझा से कहा कि वो बस्सी पठाना सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रधान ने उन्हें टिकट नहीं मिलने दिया. मुख्यमंत्री के भाई ने कैबिनेट मंत्री गुरकीरत कोटली के खिलाफ भी भड़ास निकली. चन्नी के भाई अपने इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इससे पहले 11 जनवरी को चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई जसविंदर सिंह धालीवाल बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने पंजाब के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)