पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आज एग्जिट पोल आंकड़ों में आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आप के खाते में 51 से 61 सीटें आ सकती है. कांग्रेस 22 से 28 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल को 20 से 26  सीटें हासिल कर सकती हैं. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन को 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में एक से 5 सीटें सकती हैं.


एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के हिस्से 27 फीसदी वोट आ सकते हैं. शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी का गठबंधन 21 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर रह सकता है. बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन बी 9 फीसदी वोट हासिल करता हुआ दिखाई दे रहा है. अन्य दलों के हिस्से में चार फीसदी वोट आ सकते हैं.


Punjab Exit Poll Result: अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी को नहीं मिलता बहुमत तो इन पांच समीकरणों के जरिए बन सकती है सरकार


2017 के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 38.5 फीसदी था. आम आदमी पार्टी का 23.7 फीसदी वोट शेयर, शिअद का 25.7 फीसदी वोट शेयर और बीजेपी का वोट शेयर 5.4 फीसदी था.


साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी 77 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन शिअद और बीजेपी को केवल 18 सीटों पर ही जीत मिली थी. जिसमें से शिअद के खाते में 15 सीट और बीजेपी के खाते में केवल 3 सीटें आई थीं. 2017 चुनाव में आम आदमी पार्टी को 117 में से 20 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा लोक इंसाफ पार्टी भी 2 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. 


2017 के चुनाव में  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला सीट से 51 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल लांबी सीट से 22 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी नेता राजेश कुमार को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. 


बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब में बाजी मार सकती है.


इसे भी पढ़ें:


Punjab Exit Poll Result 2022: पंजाब में बीजेपी और अन्य बन सकते हैं किंग मेकर, आप के लिए आसान नहीं होगी राह