Prakash Singh Badal Health Update: लंबे समय से बीमार चल रहे पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर बीएसपी (BSP) और अकाली दल (Akali Dal) के गठबंधन को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को याद करते हुए उनके प्रयासों को सराहा. इसके साथ ही उन्होंने कुदरत से उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ के साथ ही लम्बी उम्र देने की कामना की है.


मायावती ने लिखा है कि शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के कई बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के शीघ्र सेहत लाभ की कुदरत से कामना करती हूं. इसके आगे उन्होंने लिखा, हालांकि वे लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं, फिर भी उनके आशीर्वाद और मार्गनिर्देशन में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है. इसके बाद उन्होंने लिखा कि कुदरत उन्हें लम्बी उम्र दे.



बादल की हालत है नाजुक


दरअसल, पंजाब के 95 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हालत इस वक्त बहुत नाजुक बताई जा रही है. वे मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है. डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. उनका हालचाल जानने के लिए बड़ी संख्या में परिचित और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच रहे हैं.


सांस लेने में दिक्कत के बाद कराए गए भर्ती


उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद पिछले रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि ज्यादा उम्र होने की वजह से पिछले कुछ वक्त से लगातार उनकी सेहत खराब चल रही है. पिछले दो वर्षों में कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है. 


ये भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: सपा प्रत्याशी के BJP में शामिल होने पर भड़के अखिलेश यादव, जानिए क्या किया दावा?