Bakra Eid 2021: आसमान छूते बकरे के दामों से बाजार ठंडा, त्योहार पर नहीं मिल रहे खरीदार
बकरीद के त्योहार में एक दिन बचा है और बाजार में कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है. बकरा मंडी में बकरों के बढ़े दामों ने लोगों के उत्साह को कम कर दिया है.
![Bakra Eid 2021: आसमान छूते बकरे के दामों से बाजार ठंडा, त्योहार पर नहीं मिल रहे खरीदार Purchaser not happy with high Price of Goat in Agra Uttar Pradesh ann Bakra Eid 2021: आसमान छूते बकरे के दामों से बाजार ठंडा, त्योहार पर नहीं मिल रहे खरीदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/5863d099b4b0562b683d844e5fd0c4d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
High Price of Goat in Agra: ईद उल अज़हा यानी बकरीद का त्योहार 21 जुलाई को मनाया जायेगा, जिसके बाद बकरों पर कुर्बानी की रस्म अदा की जायेगी. इस साल बकरे के दामों ने आसमान छू लिया है. लॉकडाउन के बाद से आम लोगों के जीवन के साथ-साथ त्योहार पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है.
आसमान छूते बकरे के दाम
ईद उल अज़हा के त्योहार पर बकरों की कुर्बानी की जाती है. लेकिन त्योहार में महज एक दिन शेष रह जाने के बाद भी लोग बकरे खरीदने में आनाकानी करते हुए नज़र आ रहे हैं. जिसका कारण बकरों के दाम अधिक होना बताया जा रहा है. बकरों के दाम ज्यादा होने के कारण लोग बकरे बहुत ही कम खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, आगरा के मीरा हुसैनी पर बकरा मंडी में बकरे बहुत अधिक मात्रा में है, लेकिन खरीददार बकरों के बहुत कम पैसे लगा रहे हैं. अगर बात की जाए मंडी में सबसे ज्यादा दाम के बकरे की तो सबसे ज्यादा दाम का बकरा 3.50 लाख रुपए का है और सबसे सस्ते बकरे की कीमत 12 हजार रुपए है.
निराश बकरा विक्रेता
बकरा विक्रेता ग्यास उद्दीन ने बताया कि, लोग बकरे खरीदने आ रहे हैं, लेकिन देखकर और उनकी कीमत सुनकर वापस चले जाते हैं. इन बकरों को बेचने के लिए हम कोई मुनाफा भी नहीं कमा रहे हैं, सिर्फ चाहते हैं इन बकरों को पालने में हमारा जो खर्चा हुआ है, वही मिल जाये. मोहम्मद रिज़वान ने बताया कि, लॉकडाउन के बाद से बहुत लोगों की आर्थिक स्थित सही नहीं है. सिर्फ रिवाज़ को कायम रखने के लिए लोग कुर्बानी कर रहे हैं. जो लोग हर साल 4 से 5 बकरों पर कुर्बानी करते थे, वह इस साल सिर्फ एक ही बकरा खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
कार के आगे बोनट पकड़े लटका रहा युवक, चालक ने नहीं रोकी गाड़ी, फिल्मी अंदाज में किया स्टंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)