बागपत. किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी राजकमल यादव गंभीर नजर आ रहे हैं. किसानों की ओर से कई दिन पहले शिकायत मिली थी कि गेहूं क्रय केंद्र पर खरीद नहीं की जा रही है. जिलाधकारी ने इसी समस्या को देखते हुए दाहा गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के बाद उन्होंने जिला प्रबंधक पीसीएफ से गेहूं न खरीद की शिकायत की जांच कराई गई. 


क्रय केंद्र प्रभारी निलंबित
जिला प्रबंधक पीसीएफ की जांच में सामने आया कि क्रय केंद्र में लगभग 600 कट्ठे गेहूं भंडार के लिए जगह खाली थी, लेकिन उसके बाद भी क्रय केंद्र पर किसानों से गेहूं की खरीद नहीं की गई थी. इसी की अनदेखी के कारण गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वर्तमान में जनपद में 19 गेहूं क्रय केंद्र एक्टिव हैं जिनमें अभी तक 3,730 किसानों से 11,224 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है जबकि 1,952 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है.


जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए है कि किसानों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए. उन्हें अनावश्यक रूप से चक्कर ना लगवाए जाएं और निरंतर रूप से तोल चलती रहनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस भी केंद्र प्रभारी की अगर किसान द्वारा कोई शिकायत आती है तो उसका संज्ञान लिया जाएगा. जिलाधकारी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमाला और दाहा का भी निरीक्षण किया, दोनों केंद्रों पर सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई और संबंधित केंद्र प्रभारियों को हिदायत दी कि मरीजों का अच्छी तरह जांच के बाद उपचार किया जाए।


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने दी जानकारी


UP: मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा के बीच अखिलेश यादव ने बीजेपी पर फिर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात