Amethi Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत,11 घायल
UP Accident News; अमेठी में हादसों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार 8 जुलाई देर रात करीब 2 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है.
![Amethi Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत,11 घायल Purvanchal Expressway Horrific road accident five people died on spot while 11 People injured ann Amethi Road Accident: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौके पर मौत,11 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/09/62ca1edbe0199708c7ed9beee511f5a21720522286125856_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amethi Road Accident: अमेठी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला हमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात दिल्ली से सिवान जा रही प्राइवेट बस आगे खड़े अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में बस पर सवार चार यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाजार शुकुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कारण जहां से तीन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहाँ इलाज के दौरान एक कि मौत हो गई.
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 68.8 का है.जहाँ देर रात करीब 2 बजे दिल्ली से सिवान जा रही प्राइवेट बस सामने खड़े किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई.हादसा इतना भीषण था कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.छतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाकर यातायात को चालू करवा दिया गया है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया था/ जहाँ एक कि मौत हो गई जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है.
हादसा करने वाली गाड़ी मौके से फरार
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात को चालू करवा दिया है. हादसा करने वाली गाड़ी मौके से फरार हो गई है. जिसकी तलाश में पुलिस हुई है. मृतकों की पहचान अभी तक नही हो सकी.एसपी अनूप ने अस्प्ताल पहुँचकर घायलों का हाल-चाल जाना और घटना को लेकर जानकारी ली. मौके पर पहुँचे मुसाफिरखाना सीओ अतुल सिंह ने कहा कि हादसा रात करीब दो बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 68.8 के पास हुआ था.जिसमे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है. इसके बाद व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
हादसे में अब तक पांच लोगों की हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाजार शुकुल.सीएचसी पहुँचाया जहाँ से तीन यात्रियों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया. जहाँ इलाज के दौरान एक कि मौत हो गई.एसपी अनूप सिंह ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और हादसे के बारे में घायलों से जानकारी ली.अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नही हो पाई है.पुलिस ने सभी शवो को कब्जे में लेकर पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: North Eastern Railway: एनईआर ने 18 रेलवे पुलों पर लगाए वाटर लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम, खतरे के बीच SMS से मिलेगी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)