Purvanchal Expressway News: यूपी को मिला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का तोहफा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
Purvanchal Expressway News LIVE: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 341 किलोमीटर है. ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से गुजरेगा.
विधानसभा चुनावों से पहले यूपी में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बंपर सौगातों की बरसात हो रही है. आज बीजेपी की तरफ से यूपी की जनता को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात मिली है. ये यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है. और इसी वजह से बीजेपी इसे अपना सबसे बड़ा चुनावी दांव मान रही है. बीजेपी इस एक्सप्रेस वे को अपना चुनावी विजय पथ बनाने की तैयारी है. इसलिए इस मास्टर स्ट्रोक की शुरुआत भी पीएम मोदी की ग्रांड एंट्री से हुई. सेना के हरक्यूलिस विमान से सीधे एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर उतरे. हाथ जोड़कर यूपी की जनता का अभिवादन किया और मंच की तरफ बढ़ गए. मंच पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. और इसके बाद वो घड़ी आ गई जिसे देश और यूपी की जनता को इंतजार था. पीएम मोदी ने बटन दबाकर यूपी को तीसरे और सबसे लंबे एक्सप्रेस वे की सौगात दी.
पूर्वांचल एक्सप्रेस का पीएम मोदी ने मंगलवार को उद्घाटन कर दिया. इस मौके पर एक्सप्रेसवे पर एयर शो शुरू हो चुका है. लड़ाकू विमान जगुआर, सुखोई और मिराज ने एयर शो के दौरान हिस्सा लिया.
मोदी ने कहा कि एक व्यक्ति घर भी बनाता है तो पहले रास्तों की चिंता करता है, मिट्टी की जांच करता है, दूसरे पहलुओं पर विचार करता है. लेकिन यूपी में हमने लंबा दौर, ऐसी सरकारों का देखा है जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगीकरण के सपने दिखाए. उन्होंने कहा कि परिणाम ये हुआ कि ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए. इन परिस्थितियों में ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही स्थानों पर परिवारवादियों का ही दबदबा रहा. सालों-साल तक परिवारवादियों की यही पार्टनरशिप, यूपी की आकांक्षाओं को कुचलती रही.
पीएम मोदी ने कहा कि ये भी एक सच्चाई थी कि यूपी जैसा विशाल प्रदेश, पहले एक दूसरे से काफी हद तक कटा हुआ था. अलग अलग हिस्सों में लोग जाते तो थे लेकिन एक दूसरे से कनेक्टिविटी ना होने की वजह से परेशान रहते थे. पूरब के लोगों के लिए लखनऊ पहुंचना भी महाभारत जीतने जैसा होता था. उन्होंने कहा कि पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था. लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है.
PM मोदी ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश को तेज़ गति से बेहतर भविष्य की तरफ ले जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की प्रगति का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे नए यूपी के निर्माण का एक्सप्रेस-वे है. ये एक्सप्रेस-वे यूपी की मज़बूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में यूपी के सामर्थ्य पर, यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो, वो आज यहां सुल्तानपुर में आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है. 3-4 साल पहले जहां सिर्फ ज़मीन थी अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से 3 साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. पिछले 19 महीने से पूरी दुनिया कोविड महामारी का सामना कर रही है. इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन संपन्न होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायु सेना के विमान सी-130जे सुपर हरक्यूलिस से सुल्तानपुर के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड हुए. सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री मोदी आज 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी अब से थोड़ी देर बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम मोदी करीब डेढ़ बजे C-130 सुपरहरक्युलिस से एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे. लखनऊ से गाजीपुर के बीच तीन सौ चालीस किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन होने वाला है. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. अब पीएम मोदी का इंतजार हो रहा है. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का भाषण होगा. साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयर शो भी होगा.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होने के साथ ही एक्सप्रेस-वे पर बने रन-वे पर इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान एयर-शो के जरिये अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के पास 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है. फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे. दोपहर 2.40 बजे एयर शो शुरू होगा.
बैकग्राउंड
Purvanchal Expressway News LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 341 किमी लंबे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. राज्य के नौ जिलों को जोड़ने वाले पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के नजदीकी क्षेत्रों उद्योगों के विकास के साथ शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थान, रोजगार की नई राह भी खुलेगी. कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने एयर स्ट्रिप पर कैमरा लगवाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. कार्यक्रम को देखते हुए मौके पर शासन, प्रशासन, सेना व पुलिस के अधिकारी डटे हैं.
यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट ऑथारिटी(यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि जनसभा के साथ एयर-शो होगा. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे बैट्री चार्जिंग लगाने के लिये नि:शुल्क जमीन दी जाएगी. हर पुलिस चौकी के पास हेलीपैड बनाये जाएंगे. सुल्तानपुर एक्सप्रेसवे के पास अरवलकीरी करवत की एयर स्ट्रिप पर एयर शो में कुल 11 विमान अपनी ताकत दिखायेंगे. इनमें सुखोई, 30-सी130जे, मिराज, जगुआर,व हरक्यूलस अपना करतब दिखायेंगे.
अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे. यहां विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित होंगे. लॉजिस्टिक सुविधा बेहतर होने से स्थानीय कारोबारियों, छोटे व्यापारियों आदि को भी लाभ होगा. वहीं, पूर्वाचल के छोटे-छोटे जिलों से अब लखनऊ और दिल्ली की दूरी घट गई है. दस घंटे का सफर महज साढ़े तीन से चार घंटे में तय किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि यह एक्सप्रेसवे बिहार की सीमा तक है, इसलिए इसका लाभ बिहार के सीमावर्ती जिलों को भी सीधे मिल सकेगा. दावा किया कि यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के विकास के लिए रीढ़ की हड्डी साबित होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश का बैकबोन कहे जाने वाले एक्सप्रेस-वे को एक बजे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उन्होंने फिर दोहराया कि प्रधानमंत्री ने जुलाई साल 2018 में एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था. 19 माह के कोराना काल खंड के बाद भी 341 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे 36 माह में बनकर तैयार हुआ है. एक्सप्रेस-वे पूर्वी यूपी के करीब आठ करोड़ जनमानस के विकास व उज्जवल भविष्य का आधार बनेगा. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पूर्वी उप्र को एक्सप्रेस-वे जोड़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की रुचि पूर्वी यूपी के विकास के प्रति रही. एक्सप्रेस-वे बनने से यह सही साबित हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -