Purvanchal Expressway Toll Tax: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर अब सफर महंगा होने वाला है. राज्य सरकार ने एक्सप्रेस वे पर टोल लगाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से टोल प्लाजा शुरू हो जाएंगे. बताया गया कि चालकों को 2 रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर टोल देना होगा. सरकार ने एक निजी कंपनी को टोल वसलूने का काम सौंपा है.


पूर्वांचल एक्सप्रेवे पर टोल प्लाजा के ऑपरेशन की अनुमति मंत्रिमंडल ने दी है. मंगलवार को यूपी कैबिनेट ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के संचालन, एंबुलेंस तथा गश्ती वाहन की उपलब्धता से संबंधित निविदा को भी अनुमोदन दे दिया है.


प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल 'नंदी' ने कही ये बात


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के सिलसिले में मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल 'नंदी' ने बताया कि बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थापित टोल प्लाजा के संचालन, पथ कर के संग्रहण तथा छह एंबुलेंस और 12 गश्ती वाहन आवश्यक कर्मियों के साथ उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी के चयन के संबंध में निविदा को मंजूरी दी गई.


एक्सप्रेस-वे पर पथ कर कब से वसूला जाएगा, इस सवाल पर नंदी ने मंगलवार को कहा था, “कैबिनेट ने निविदा को आज ही मंजूरी दी है. अभी इसका अनुबंध तैयार होगा और जितनी जल्दी हो सकेगा पथ कर वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.”


पीएम मोदी ने बीते साल किया था उद्घाटन


बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीत साल 16 नवंबर को सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में आयोजित एक कार्यक्रम में 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था. उस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एयरशो के द्वारा भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये और भारत की मजबूत सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया.


यह भी पढ़ें-


UP Corona Update: यूपी में भी डरा रहा कोरोना, लगातार चौथे दिन सामने आए 200 से ज्यादा नए मामले


Gorakhpur Triple Murder Case: मां, बाप और बेटी को मारने के आरोपी ने की हिरासत में भागने की कोशिश, अब हुआ ये अंजाम