IT Raid in Varanasi: इनकम टैक्स की तरफ से आज पूर्वांचल में बड़ी कार्यवाही की गई. दरअसल आज एक निजी शिक्षण संस्थान के मालिक और व्यापारी प्रदीप मधोक के तकरीबन 49 बैंक खातों को इनकम टैक्स की कार्यवाही के तहत सीज कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्स भुगतान मामले को लेकर यह कार्यवाही की गई है. इसके अलावा इनकम टैक्स की तरफ से प्रदीप माधोक के भाई दीपक मधोक को भी नोटिस जारी की गई है .
इनकम टैक्स की कार्रवाई में उत्कर्ष बैंक की तकरीबन 100 करोड़ की एफडी को भी अटैच किया गया हैं. खातों को सीज करने के बाद उस खाते से अगले आदेश तक कोई भी अमाउंट नहीं निकाला जा सकेगा. इसके अलावा विभाग द्वारा खातों के लेनदेन के विषय में संपूर्ण विवरण और जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. वहीं पूर्वांचल के चर्चित शिक्षण संस्थान के मालिक को भी नोटिस जारी किया गया हैं.
49 बैंक खाता किए गए सीज
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आज पूर्वांचल में एक बड़ी कार्यवाही तब सामने आई जब जाने-माने शिक्षण संस्थान और व्यापार जगत से जुड़े प्रदीप मधोक बाबा के 49 बैंक खातों को सीज कर दिया गया. विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय पर टैक्स भुगतान न करने को लेकर यह कार्यवाही की गई है . इनमें उनके व्यक्तिगत और कॉरपोरेट खाते दोनों शामिल हैं. इस कार्यवाही में उत्कर्ष बैंक की तकरीबन 100 करोड़ की एफडी भी अटैच है.
अन्य परिजनों को भी नोटिस जारी
इनकम टैक्स की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पूर्वांचल के चर्चित शिक्षण संस्थान के मालिक दीपक मधोक को भी नोटिस जारी की जा चुकी है. और टैक्स भुगतान मामले में उनको नोटिस जारी हुआ है. पिछली निर्धारित समय अवधि समाप्त होने के बाद उनको नोटिस दी गई है. ऐसे में इनकम टैक्स की तरफ से इस कार्यवाही के बाद लगातार चर्चाओं का दौर तेज है.
ये भी पढ़ें: देसी दुल्हन पर आया विदेशी दूल्हे का दिल, बारात लेकर पहुंचा गोरखपुर, रीति रिवाज से लिए सात फेरे