Uttarakhand: सीएम पद की शपथ से पहले पुष्कर धामी ने टपकेश्वर मंदिर में की पूजा, कॉमन सिविल कोड पर कही बड़ी बात
Dehradun: उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ लेने से पहले पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी वादे पूरे करेगी.
![Uttarakhand: सीएम पद की शपथ से पहले पुष्कर धामी ने टपकेश्वर मंदिर में की पूजा, कॉमन सिविल कोड पर कही बड़ी बात Pushkar Dhami worshiped in Tapkeshwar temple before taking oath as CM ann Uttarakhand: सीएम पद की शपथ से पहले पुष्कर धामी ने टपकेश्वर मंदिर में की पूजा, कॉमन सिविल कोड पर कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/f9d861ceb74c6a90dfc0a4b78ba8998d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushkar Dhami Prayers at Tapkeshwar Temple: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. इससे पहले उन्होंने आज देहरादून (Dehradun) के टपकेश्वर महादेव मंदिर (Tapkeshwar Mahadev Temple) में पूजा-अर्चना की. धामी बुधवार सुबह ही इस मंदिर में पहुंचे और पूरे विधि विधान से साथ महादेव का दुग्धाभिषेक किया और पूजा अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "आज मैं दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहा हूं. सरकार लोगों के हित में काम करेगी." इसके साथ ही उन्होंने कॉमन सिविल कोड पर भी बड़ी बात कही.
कॉमन सिविल कोड पर बोले धामी
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज मैं दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहा हूं. प्रदेश की जनता ने हमें दो तिहाई बहुमत दिया है. आज से आधिकारिक रूप से हमारी सरकार बन जाएगी. उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार लोगों के हित से सभी बेहतर काम करेंगी. वहीं जब उनसे कॉमन सिविल कोड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा जल्द ही सारे वादे पूरे किए जाएंगे. दरअसल चुनाव से पहले उन्होंने कॉमन सिविल कोड को लाने की बात कही थी और कहा था कि इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी.
दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे धामी
वहीं दूसरी तरफ टपकेश्वर महादेव मंदिर में पुष्कर धामी की पूजा कराने वाले पंडित ने कहा कि उन्होंने राज्य की मंगलकामना के लिए ये पूजा की हैं. पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के परेड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. उनके अलावा कई वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है. ये कार्यक्रम आज दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)