Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा और पुरानी सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
विरोधी दलों पर सीएम धामी का हमला
पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. 27 जनवरी को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसके बाद उन्होंने खटीमा से ही अपना चुनाव प्रचार अभियान भी तेज कर दिया. सीएम धामी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि "यह चुनाव काम बनाम कारनामों का है. हमने एक तरफ काम किए हैं दूसरी तरफ करनामे करने वाले लोग हैं, जिन्होंने अपने समय में कोई काम नहीं किया सिर्फ भ्रष्टाचार, घोटाले और काले कारनामे के काम किए हैं."
इससे पहले धामी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिलकिया था. पर्चा दाखिल करने से पहले उन्होंने परिवार के साथ पूजा अर्चना की और फिर मां और पत्नी के हाथों से बना पहाड़ी खाना खाया, जिसके बाद वो निर्वाचन कार्यालय में पर्चा दाखिल करने पहुंचे, उनके साथ कुछ समर्थक भी पहुंचे थे. धामी खटीमा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.
ये भी पढें-