(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: हरिद्वार में अवैध कब्जे को लेकर धामी सरकार सख्त, सरकारी जमीन पर बने मजार-मंदिरों पर चलेगा बुलडोजर
Haridwar illegal Occupation: धर्मनगरी हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल का कहना है कि सरकारी संपत्तियों से अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान काफी वक्त से चलाया जा रहा है.
Haridwar News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में सरकारी संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जा रही है. धर्मनगरी हरिद्वार में सरकारी संपत्तियों पर बनी अवैध मजारों और मंदिरों को हटाया जा रहा है. उधर मामले में संतो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोई भी धार्मिक स्थल हटाने से पहले उसकी पौराणिकता का ध्यान रखा जाए. हम आपको बता दें कि हरिद्वार जनपद में सरकारी संपत्तियों पर बनी कई अवैध मजार और मंदिर को हटाने का नोटिस भी दिया गया है. जल्द ही इन पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
हरिद्वार वन विभाग द्वारा हर की पौड़ी के समीप राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थापित प्राचीन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के साथ हरिद्वार इंडस्ट्री एरिया के समीप राजाजी टाइगर रिजर्व में बनी मजार को भी नोटिस दिया गया है. जिसका विरोध बड़े पैमाने पर हो रहा है इसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन कोई कोताही बरतने के मूड में नजर नहीं आ रहा है. आज जिलाधकारी धीराज सिंह गबर्याल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल का कहना है कि सरकारी संपत्तियों से अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान काफी वक्त से चलाया जा रहा है. हरिद्वार में सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं शासन द्वारा हमें निर्देशित किया गया है. सरकारी संपत्तियों पर किए गए अवैध कब्जा का वेरिफिकेशन किया जाए उसके बाद उसपर कार्रवाई की जाए. उधर मामले में निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत राम रतन गिरी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसी भी धार्मिक स्थल को हटाने से पहले उसकी पौराणिकता का पूरा ख्याल रखा जाए. अगर बेहद जरूरी हो तो ही धार्मिक स्थल की आस्था का ध्यान रखते हुए उसे विधि विधान से हटाकर कहीं और प्रतिष्ठित किया जाए.