(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धामी सरकार उत्तराखंड में अक्टूबर तक लागू कर सकती है यूसीसी, 60 फीसदी नियमावली बनकर तैयार
Uttarakhand News: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर राज्य सरकार बेहद तेजी से कम कर रही है. इसको लागू करने के लिए एक समिति बनाई गई थी, जिसने ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को सौंप दिया है.
Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले 3 साल से लगातार यूसीसी को लेकर काम कर रहे हैं. प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए समिति बनाई गई थी, जिसने ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को दिया. सरकार ने कानूनी जामा पहनाने के लिए काम करना शुरू किया.
अब उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तराखंड में अक्टूबर तक यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट लागू कर दिया जाएगा. उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर राज्य सरकार बेहद तेजी से कम कर रही है. सूत्रों की अगर मानें तो इस साल अक्टूबर तक यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड में लागू हो सकता है.
दूसरे धर्मों पर्सनल लॉ हो जाएंगे समाप्त
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद कहा जा रहा है कि कानून की नजर में सभी एक समान होंगे शादी, तलाक, लिव इन रिलेशनशिप और वसीयत के नियम सभी के लिए होंगे एक जैसे हो जाएंगे. दूसरी तरफ अलग-अलग धर्मों के पर्सनल लॉ समाप्त हो जाएंगे.
यूसीसी के लिए बनाया जा रहा पोर्टल
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक पोर्टल बनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से इस पोर्टल पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इससे आम लोगों को काफी फायदा होगा. इस पोर्टल को लगभग 90 फीसदी तक तैयार कर लिया गया है. इसके काम को तेजी से किया जा रहा है ताकि जल्दी इसे लॉन्च किया जा सके.
पोर्टल का जल्द शुरू होगा ट्रायल
इस पोर्टल को यूजर फ्रेंडली बनाने का तकनीकी काम लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है. जल्द ही इस पर ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा ताकि इसमें आने वाली कमियों को लॉन्च करने से पहले ही दूर कर लिया जाए. इस पोर्टल के साथ ही एक ऐप भी डेवलप किया जा रहा है जो आसानी से आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर उसकी मदद से अपना रजिस्ट्रेशन हुआ अन्य चीज जरूरी चीजों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर पाएंगे.
नियमावली तैयार करने का 60 फीसदी काम पूरा
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के नियमों लागू करने के लिए समिति अक्टूबर माह तक सभी तैयारी पूरी करने वाली है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह सभी नियम अक्टूबर माह तक तैयार कर लिए जाएंगे और इन्हें प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. नियमावली तैयार करने का काम लगभग 60 पूरा हो चुका है और जल्दी नियमावली तैयार हो जाएगी.
इसके बाद इसी साल अक्टूबर में इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. फिलहाल यह जानकारियां सभी सूत्रों के हवाले से हैं, लेकिन जिस तरह से सूत्र बता रहे हैं क्या अक्टूबर तक यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड में अपना काम करना शुरू कर देगा. इसके बाद कई नियम बदल सकते हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा से कहते आए हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड उत्तराखंड में लागू करना हमारी प्राथमिकताओं में है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों में जलभराव की समस्या से परेशान हुए लोग