Uttarakhand News: उत्तराखंड में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है. बुधवार को पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज शामिल होंगे. उत्तराखंड बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी है.


पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दोपहर 2:30 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कैबिनेट को भी शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा. बीजेपी उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जानकारी देते हुए बताया, 'मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शपथ समारोह कल होगा जिसमें खुद प्रधानमंत्री मोदी भी आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के रूप में धामी ने जिस तरह से केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन किया और जिस तरह से महिलाएं भाग ले रही हैं उसके ऐतिहासिक परिणाम आए हैं.'


उन्होंने आगे कहा, 'कई राज्यों के मुख्यमंत्री और योगी आदित्यनाथ भी आएंगे. सभी केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और संतों को भी आमंत्रित किया गया है.'


खटीमा से हार गए थे चुनाव


पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से चुनाव हारने के बाद ये बड़ा सवाल था कि किसे मुख्यमंत्री चुना जाए. लेकिन पार्टी ने दोबारा उनपर भरोसा जताया है. धामी खटीमा से चुनाव हारने से पहले इसी सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.  सोमवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद धामी ने कहा, 'हम तमाम प्रतिबद्धों को पूरा करेंगे, जो हमने जनता से चुनाव से पहले किए थे. यूनिफॉर्म सिविल कोड भी इनमें से अहम है, जिसे हम पूरा करेंगे.'


ये भी पढ़ें-


MP News: भोपाल में अधिकारी कागजों पर चला रहे हैं जल जीवन मिशन योजना, बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जताई भ्रष्टाचार की आशंका, जांच की मांग की


‘गैर ब्राह्मण को व्यास मंच में बैठने का अधिकार नहीं, जाकर मुजरा करो’, कथा वाचक यामिनी साहू को मिली धमकी