Indian Idol 12: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के पवनदीप राजन को रियलिटी शो 'इंडियन आयडल' जीतने पर बधाई दी है. रविवार को पवनदीप को 'इंडियन आयडल' के 12 वें सत्र का विजेता घोषित किया गया. 


मुख्यमंत्री ने राजन को 'उत्तराखंड का सपूत' बताते हुए सोशल मीडिया में अपने पोस्ट में कहा, ''पवनदीप को 'इंडियन आयडल-2021' जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बाबा केदार से आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.'' उन्होंने कहा कि पवनदीप ने अपनी गायिकी से 'इंडियन आयडल' जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा, ''मैं अपनी एवं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.'' 



पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ''अपनी अद्भुत गायन शैली से करोड़ों दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले उत्तराखंड देवभूमि के चंपावत क्षेत्र के पवनदीप को इंडियन आयडल-12 के विजेता बनने पर बहुत- बहुत बधाई.'' इसके अलावा, उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी पवनदीप राजन को बधाई दी है. आम लोगों ने भी फेसबुक और टि्वटर पर उनके लिए बधाई और शुभकामना संदेशों की झड़ी लगा दी है.


राजन ने 'इंडियन आइडल सीजन 12' की ट्रॉफी जीत ली


बता दें कि उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन ने 'इंडियन आइडल सीजन 12' की ट्रॉफी जीत ली है. 'द ग्रेटेस्ट फिनाले एवर' में विजेता घोषित होने के बाद उन्हें 25 लाख रुपये का चेक और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ईनाम में मिली. इंडियन आइडल 12 के मेकर्स ने इसका एलान रविवार देर रात को किया. 


बता दें कि पवनदीप राजन शो के सबसे मजबूत और ट्रॉफी के पहले दावेदार माने जा रहे थे. शो में पवनदीप राजन विनर बनें जबकि उनकी को-कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीला पहली रनरअप और सायली कांबले दूसरी रनरअप बनीं. इन दोनों को मेकर्स ने 5 लाख रुपए का चेक बतौर सम्मान दिया.


ये भी पढ़ें.


Video: तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान की पंक्तियां भूले सपा सांसद एसटी हसन, जमकर हुई फजीहत