Pushkar Singh Dhami in Nainital: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का आज बेहद अलग अंदाज देखने को मिला. जहां वो मॉर्निंग वॉक के दौरान बच्चों के साथ दिल खोलकर बात करते हुए नजर आए. सीएम धामी आज सुबह नैनीताल (Nainital) के मॉल रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ बात की और फिर उनके साथ क्रिकेट भी खेला. यही नहीं उन्होंने आसपास के लोगों के साथ चाय की ठेली पर खड़े होकर चाय भी पी. 


सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल दौरे पर पहुंचे हैं. इसी दौरान आज सुबह तड़के वो यहां के मशहूर मॉल रोड पर माॉर्निंग वॉक करते हुए नजर आए. सीएम धामी यहां खेल रहे बच्चों के पास पहुंचे उनसे बात की. उन्होंने बच्चों से पूछा कि क्या वो देश के प्रधानमंत्री का नाम जानते हैं तो बच्चों ने फौरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम बताया. वहीं जब उन्होंने सवाल किया कि क्या उन बच्चों ने उनका परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम देखा था तो भी बच्चों ने इसका हां में जवाब दिया. 



बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
इसके बाद सीएम ने एक बच्चे के हाथ से बैट लिया और क्रिकेट खेलने लगे. सीएम धामी ने हाथ में बल्ला थामा और चौके-छक्के लगाए. इसके बाद वो आगे बढ़ गए, जहां मॉल रोड पर मॉर्निंग वॉक पर आए दूसरे लोगों से भी बात की. सीएम को अचानक अपने बीच पाकर लोग काफी खुश हुए और उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में इकट्ठा हो गए. सीएम धामी से मिलने की खुशी भी लोगों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती थी. इस दौरान ने उनसे बात भी की. 




सीएम धामी ने लोगों के साथ चाय पी
आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री एक चाय की दुकान पर पहुंचे, उन्होंने चायवाले से चाय ली और लोगों के साथ बैठकर चाय पी. सीएम धामी का ये अंदाज अक्सर नजर आता है. जब भी वो किसी अन्य जगह ठहरते हैं तो मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं और इस दौरान वो लोगों से भी बात करते हैं. पिछले दिनों लंदन दौरे पर भी वो सुबह-सुबह इसी तरह मॉर्निंग वॉक करते दिखाई दिए थे. 


Hardoi News: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का नया ठिकाना बना बैरक नंबर 21, जेल में मिलने पहुंचे मौसी-मौसा