Assembly Elections 2023: देश में एक ही गांरटी चलती है, मोदी की गांरटी' तीन राज्यों में बीजेपी के बम-बम पर सीएम धामी बोले
Dehradun News: वोटों की मतगणना के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुझानों में बीजेपी की बढ़त पर खुशी का इजहार हुए उन्होंने एक्स पर लिखा 'देश में एक ही गांरटी चलती है, मोदी की गांरटी'
Assembly Election Counting: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद अब चार राज्यों में वोटों की गिनती शुरु हो गई. रूझानों में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़ों को छूती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. रुझानों पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी अब आनी शुरु हो गई है. विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है.
सीएम धामी ने एक्स पर लिखा पोस्ट
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीन राज्यों में बंपर जीत की तरफ बढ़ रही बीजेपी को लेकर खुशी जताई है. उन्होंने इस जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया है. उन्होंने पार्टी की जीत का इजहार करते हुए लिखा है, 'देश में एक ही गांरटी चलती है, मोदी की गांरटी' उन्होंने इस कैप्शन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भी साझा की है.
चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक़ सिखाया- केपी मौर्य
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर बढ़त का खुशी का इजहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक़ सिखाया, इसके अलावा उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है बीजेपी को जनता ने आशीर्वाद दिया है. विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा है.
विपक्षियों का हुआ सूपड़ा साफ- ब्रजेश पाठक
विधानसभा चुनाव के रुझानों पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने एक्स पर लिखा, "हर ओर कमल खिल रहा है, विपक्षियों का सूपड़ा साफ हो रहा है, एक अकेला मोदी सब पर भारी पड़ रहा है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव परिणामों में भाजपा की पताका शान से लहरा रही है.
ये भी पढ़ें: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस की हार, आचार्य प्रमोद ने किया बड़ा दावा, ट्वीट वायरल