Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री के काफिले के लिए यातायात रोके जाने से लोगों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को पुलिस को निर्देश दिया कि काफिले के लिए यातायात को बहुत देर तक ना रोका जाए. निर्देशों में मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार से यह सुनश्चित करने को कहा है कि कार्यक्रमों में आते-जाते समय मुख्यमंत्री (Chief Minister) के काफिले की वजह से लोगों को आवागमन में अनावश्यक विलंब ना हो और यातायात (Traffic) अधिक समय तक ना रोका जाय. उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने को भी कहा.
इससे पहले धामी ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गई 'पब्लिक आई एप' और महिला सुरक्षा हेतु 'मिशन गौरा शक्ति' एप का शुभारम्भ करते हुए कहा था कि जब एक ही विभाग में बहुत सारे एप हो जाते हैं तो लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और उन्हें वो लाभ नहीं मिलता जो मिलना चाहिए. हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि चीजों का सरलीकरण करके पब्लिक को समाधान दिया जाय न कि जटिलता पैदा हो. धामी ने कार्यक्रम में डीजीपी अशोक कुमार से कहा था कि ज़्यादा एप बनाने से लोग भ्रमित होते हैं, सिस्टम का सरलीकरण कीजिए और जनता की समस्याओं का समाधान कीजिए.
धामी ने आज को बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज को बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और सरकारी पदों पर नियुक्ति के लिए दिए जाने वाले आवेदनपत्रों पर अगले छह महीने तक कोई शुल्क नहीं लिए जाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही आम लोगों ने भी मुख्यमंत्री धामी के स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की.
यह भी पढ़ें-